Indian News : रायपुर | पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम के विधायक श्री राजेश मूणत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्डो से संबंधित कार्यो की समीक्षा बैठक लेकर विकासकार्यों को पूर्ण करने संबंधी निर्देश जारी किये।

इस बैठक में नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे , आयुक्त श्री अविनाश मिश्रा, एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, सुन्दर लाल जोगी, रितेष त्रिपाठी, जोन अध्यक्ष श्री मनी राम साहू, श्री विनोद अग्रवाल, पार्षद सर्वश्री सुनील चंद्राकर, अमर बंसल, भोला साहू, दीपक जायसवाल, कुंवर रजयंत सिंह धु्रव, प्रकाष जगत, विरेन्द्र देवांगन, श्रीमती कामिनी पुरूषोत्तम देवांगन, श्रीमती दिलेष्वरी अन्नू राम साहू, श्रीमती गोदावरी गज्जू साहू सहित रायपुर स्मार्ट सिटी के सीओओ श्री उज्जवल पोरवाल निगम अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश शर्मा, स्मार्ट सिटी अधीक्षण अभियंता श्री पंकज कुमार पंचायती, सभी जोन कमिश्नरों , कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, सहायक राजस्व अधिकारियों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, उपअभियंताओं की उपस्थिति में थी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस बैठक में विधायक राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो सहित सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन अतिक्रमणों पर कार्यवाही कर शहर को राजधानी के अनुरूप स्वच्छ सुन्दर सुव्यवस्थित विकसित स्वरूप देने के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होने सुझाव दिया कि शहर में लगातार नई टंकी निजी आवासीय कालोनियों में नदी का मीठा जल पाईप लाईन बिछाकर देने कार्य योजना तैयार कर निजी आवासीय कालोनियों एवं परिसरो के रहवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने कार्य योजना डीपीआर बनाकर नगर हित में क्रियान्वित की जानी चाहिए। इससे नगर निगम रायपुर को राजस्व की प्राप्ति हो सकेगी।

रायपुर पश्चिम विधायक ने सुझाव दिया कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित की गई लोकहितैषी विकास योजनाओं का समुचित संधारण व रखरखाव नगर हित में जनसुविधा हेतु किये जाने योजना बनाकर क्रियान्वित की जानी चाहिए ताकि लंबे समय तक विकास योजनाओं का लाभ आमजनों को राजधानी शहर में प्राप्त होता रह सके।

Read More>>>>20 साल देश की सेवा कर घर लौटे रिटायर जवान का हुआ भव्य स्वागत

बैठक में विधायक मूणत ने कहा कि शहर में अतिक्रमणों पर कडी कार्यवाही की जानी चाहिए एवं शहर को सुव्यवस्थित स्वरूप देने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ सरकार की लोक हितकारी मंषा अनुरूप विकास योजनाएं राजधानी शहर में तेजी से क्रियान्वित की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरूण साव के मार्गदर्शन में रायपुर शहर का विकास भविष्य के लिये सकारात्मक सोच के साथ योजनाएं तैयार कर क्रियान्वित किया जाना चाहिए। रायपुर पष्चिम विधायक ने बैठक में उपस्थित पार्षदों को वार्डो में स्वच्छता सुधारने स्वयं प्रतिदिन सुबह निरीक्षण करने एवं उसमें संबंधित जोन कमिष्नर व अधिकारियों को बुलाने सुझाव दिया । ताकि सफाई व्यवस्था सुधार कर निरंतर शहर में बेहत्तर माॅनिटरिंग करके बनायी रखी जा सके।

वहीं महापौर एजाज ढेबर ने सुझाव दिया कि अमृत मिशन योजना, डोर टू डोर कचरा कलेक्षन कार्य , स्ट्रीट लाईट प्रबंधन कार्य योजनाओं का राजधानी शहर में सफल क्रियान्वयन करने प्रभावी कार्य होना चाहिए। स्वच्छता , पेयजल, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन अच्छी तरह करने पर शहर के विकास को अद्वितीय गति केन्द्र सरकार एवं राज्य शासन की मूल लोकहितकारी भावना के अनुरूप प्राप्त हो सकेगी।

महापौर ने सभी पार्षदों से स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्यो में जुट जाने का आव्हान किया। महापौर ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की राष्ट्रीय रैंकिंग में शहर के बेहत्तर प्रदर्षन के लिये नगर निगम स्तर पर वार्डो में शहर में सर्वश्रेष्ट स्वच्छ वार्ड की रैंकिंग की जायेगी। पहले स्थान पर रहे वार्ड में 25 लाख रू, दूसरे स्थान पर रखे वार्ड में 15 लाख रू, तीसरे स्थान पर रहे वार्ड में 10 लाख रू. तक के विकास कार्य प्रोत्साहन स्वरूप स्वीकृत किये जायेंगे। अन्य 5 वार्डो में अच्छी सफाई के लिये 5 – 5 लाख रू. के विकास कार्य स्वीकृत किये जायेंगे।

Read More>>>>मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन, CM साय ने सुनी जनता की समस्या

महापौर एजाज ढेबर ने कल 5 जुलाई शुक्रवार को जोन 5 में होने वाली स्वच्छता सर्वेक्षण बैठक में मार्गदर्षन देने हेतु नगर निगम की ओर से रायपुर पष्चिम विधायक श्री राजेष मूणत को आमंत्रित किया। उन्होने बताया कि कल 5 जुलाई को नगर निगम के जोन 1, 2, 3, 4, 5 के कार्यालयों में पार्षदों सहित वे सभापति श्री प्रमोद दुबे, आयुक्त अविनाश मिश्रा एवं क्षेत्रीय विधायक सहित पार्षदों और अधिकारियों की बैठक स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लेंगे। महापौर ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की योजनाओं को पूर्ण होने के बाद लंबे समय तक उसका लाभ आमजनों को देने उसके संधारण योजना बनाकर करने का सुझाव दिया।

आयुक्त अविनाश मिश्रा ने रायपुर नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यो की संक्षिप्त जानकारी दी एवं सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन की सुचारू व्यवस्था के संबंध में संबंधित जोन अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। समीक्षा बैठक में वार्ड पार्षदों ने अपने विचार रखकर नगर विकास को लेकर सुझाव दिये । वार्ड पार्षदों की नगर विकास पर विविध विषयों पर जिज्ञासाओं का शमन संबंधित अधिकारियों ने किया।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page