Indian News : बलरामपुर | बलरामपुर जिले के राजेश सिंह ने लगाए आरोप पर पक्ष जानने की फोन द्वारा कोशिश की गई लेकिन पक्ष रखने से किया इनकार अंबिकापुर आर ई एस विभाग के प्रभारी एस डी ओ उपेन्द्र सिंह सेंग़र द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान भारी भ्रष्टाचार किया गया खुद ही बन गये सब इंजनीयर और खुद के ही मूल्यांकन को किया सत्यापन अम्बिकापुर के दो साल के प्रभारी एस डी ओ के कार्यकाल में उपेंद्र सिंह सेंग़र द्वारा मूल्यांकन पुस्तिका क्रमांक 26 / 1724 ग्राम पंचायत घंघरी जनपद पंचायत अम्बिकापुर में विभिन्न ग्राम पंचायत के संचालित कार्य का मूल्यांकन खुद कर हस्ताक्षर मय सील किया गया तथा जब उनको प्रभारी एस डी ओ बनाया गया तब उसमें अपने मूल्यांकन को एस डी ओ के हैसियत से सत्यापित कर भुगतान ग्राम पंचायत को मोटी रक़म प्राप्त कर किया गया जबकि वहाँ का उप अभियंता कोई दूसरा था उसने जब ऐसा एम बी में देखा तो यह लिखकर की मेरे द्वारा उक्त मूल्यांकन नहि किया गया है हस्ताक्षर किया गया है ऐसा एक ही ग्राम पंचायत में नहीं किया गया है और भी ग्राम पंचायतों में किया गया है

तथा आर ई एस के ठेकेदारों को भी पैसा बधाकर भुगतान कराए जाने के नाम से लिया जाता है इसकी शिकायत एक आर ई एस के ठेकेदार द्वारा कलेक्टर सरगुज़ा कमिश्नर सरगुज़ा अधीक्षण अभियंता सरगुज़ा कार्यपालन अभियंता अम्बिकापुर एस डी ओ अम्बिकापुर को किया गया है तथा मुख्यमंत्री पंचायत मंत्री सचिव मुख्यमंत्री मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकाश विभाग मुख्य अभियंता तक को प्रतिलिपि दीं गयी है जिसमें उक्त लेख है तथा शिवधारी कॉलोनी अम्बिकापुर में आलीशान मकान पार्किंग की सुविधा के साथ तथा लिफ़्ट की सुविधा के साथ मकान बनाया गया है जो कि कोई पुश्तैनी नहि है भाई भी इनके अलग रहते है उनका भी इसमें कोई सहयोग नहि है

जिससे इनको अच्छा खाशा किराया भी आता हैं इनके द्वारा खूब भ्रष्टाचार किया गया है तथा जो इनके मन मुताबिक़ पैसा नहीं देता है उसको घुमाया जाता है शिकायतकर्ता को विगत 8 माह से बिल के लिए परेशान किया जा रहा है जबकि इनके द्वारा (राजेश सिंह) आशीष कन्स्ट्रक्शन के द्वारा बताया गया की मुझसे डेढ़ लाख रुपय भी लिया गया है तथा बिल निकलने के बाद पचास हज़ार दूँगा बोला हूँ लेकिन वे नहीं मान रहे है और लगातार परेशान कर रहे है जिससे मेरी मनशिक शारीरिक आर्थिक स्थिति ख़राब हो गयी है घर चलाना मुसकिल हो गया है मेरी यह माँग है की इनके ग़लत कार्यों का जाँच हो तथा इनके द्वारा हस्थाक्षर नहि किया जा रहा है तो किसी अन्य से या वर्तमान एस डी ओ से जाँच करा कर उचित भुगतान कराने की कृपा करें |

You cannot copy content of this page