Indian News : रायपुर। मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में मतदान हो चुका है। देश के बाकी राज्यों में मतदान होना है, लेकिन उससे पहले देश ओर दुनिया की नज़र इस बात पर टिकी हुई है कि अगली सरकार किसकी बन रही है? राजनीतिक गलियारों से गली मोहल्लों में लेकर चाय के टपरों पर यही चर्चा है। तो आज एक ऐसे शख्सियत के पास है, जो 55 वर्षों से बह्रा विद्या योग पीठ्म के पीठाधीश हैं पंड़ोखर धाम के स्थापक हैं, महामंडलेश्वर राजगुरू स्वामी संतोषानंद सरस्वती।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

राजगुरू स्वामी संतोषानंद सरस्वती ने बड़ी भविष्यवाणी की है। महामंडलेश्वर राजगुरू स्वामी संतोषानंद सरस्वती ने जो पर्चा बनाया है, उसमें मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। 116 से 120 सीटों के साथ बन रही है, कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन बीच में कांग्रेस सरकार फिर गिरेगी, दोबारा से बीजेपी सरकार बनेगीं।

Read More >>>> दिनदहाड़े युवक का हुआ अपहरण, परिजनों से मांगी फिरौती | Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page