Indian News : नई दिल्ली | एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया. पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप का खिताब जीता है. लेकिन पकिस्तान को मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा बौखला गए और पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने लगे. दुबई में रमीज राजा ने एशिया कप का फाइनल मुकाबला भले ही BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ बैठकर देखा लेकिन जब फाइनल में पाकिस्तान को हार मिली तो वे आपे से बाहर हो गए. भारतीय पत्रकार के एक सवाल का जवाब देने के बजाए उस पर बौखला से गए. अब जब इंसान बौखलाता है तो होश ठीकाने कहां रहता है. रमीज राजा भी वो सवाल सुनकर अपना सूद-बूद गंवा बैठे थे.
भारतीय पत्रकार के सवाल पर भड़के रमीज राजा
एशिया कप 2022 के फाइनल में मिली पाकिस्तान की हार के बाद PCB चेयरमैन रमीज राजा को पत्रकारों ने घेर लिया. इसी दौरान भारतीय पत्रकार ने उनके सामने अपना सवाल रखा. उसने पूछा कि पाक टीम की हार से आवाम नाखुश होगी, आप क्या संदेश देना चाहेंगे? बस इतना सुनते ही रमीज राजा तिलमिला से गए. मानों सवाल नहीं क्या पूछ लिया हो.