Indian News : नई दिल्ली | अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और अब देशभर से लोग रामलला का दर्शन करने अयोध्या जा रहे है । राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की भव्यता देखते ही बनती है और इस भव्यता को मूर्तिकार अरुण योगीराज ने जिस छेनी और हथौड़ी से आकार दिया है, उन्होंने उसकी तस्वीरें शेयर की है । मूर्तिकार अरुण योगीराज ने चांदी की हथौड़ी और सोने की छेनी से रामलला की मूर्ति बनाई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, मैंने इसी उपकरण से मेरे रामलला की दिव्य आंखें बनाई है |
Read More>>>CM केजरीवाल का I.N.D.I.A को झटका, चंडीगढ़ में सीट शेयरिंग से किया इनकार….
बता दें कि मूर्तिकार अरुण योगीराज कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले हैं और उन्होंने रामलला समेत कई अन्य मूर्तियां बनाई हैं, लेकिन रामलला की मूर्ति बनाने के बाद वह काफी फेमस हो चुके हैं। पूरे देश में उनकी चर्चा हो रही है, क्योंकि उन्होंने काफी भव्य मूर्ति बनाई है | जब रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई थी, तब से ही उसकी भव्यता लोगों के आंखों में बस गई है। मूर्ति इतना जीवंत है कि अपने प्रभु को देखते नहीं थकते और ऐसा कारनामा अरुण योगीराज के बदौलत ही संभव हो पाया है।