Indian News : अयोध्या। रामलला की मूर्ति आखिरकार राम मंदिर परिसर में पहुंच गई है। गुरुवार को इसी मूर्ति को गर्भगृह में रखा जाएगा। मैसुरू के मुर्तिकार अरुण योगीराज ने अयोध्या में रह कर राम लला की मूर्ति तैयार की जिसमें 6 माह का समय लगा है। यह मूर्ति अयोध्या के रामसेवक पुरम में स्थित विवेक सृष्टि ट्रस्ट के भवन तैयार की गई है।

निर्माण स्थल से राम लला की मूर्ति को मंदिर ले जाने की तैयारी मंगलवार आधी रात से ही शुरू हो गई थी। फूलों से सजे राम लला की मूर्ति को ट्रक पर क्रेन की मदद से रखा गया। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार प्रतिमा को मंदिर लाने के लिए जल यात्रा, तीर्थ पूजन, कुमारी सुवासिनी पूजन, वद्धिनी पूजन, कलश यात्रा और प्रतिमा का मंदिर परिसर भमण के कार्यक्रम किए गए।

Read More >>>>मकराना संगमरमर से बना है भगवान रामलला का आसन




प्रभु श्री राम की नवनिर्मित प्रतिमा 51 इंच की श्यामल रंग की है। प्रभु श्री राम की प्रतिमा को 18 जनवरी की दोपहर राम जन्मभूमि के नवनिर्मित भवन के गर्भगृह में स्थापित किया जायेगा। प्रभु श्रीराम की प्रतिमा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ राम जन्मभूमि परिसर में दाखिल हुई।

22 जनवरी को होगी प्राणप्रतिष्ठा
बता दें 22 जनवरी 2024 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस दिन उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश भी घोषित कर दिया गया है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page