Indian News : रायपुर। राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र के सद्दू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से लापता 8 वर्षीय बालिका की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पड़ोसी ने दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को कॉलोनी के पीछे मैदान में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरसअल, बीते बुधवार 7 दिसम्बर को बीएसयूपी कॉलोनी से 8 वर्षीय बालिका बहन के साथ खेल रही थी। थोड़ी देर बाद जब परिजन उसे देखने निकले तो वो गायब थी। इसके बाद आसपास के घरों में परिजनों ने काफी तलाश की। तलाशी के बाद बजी जब बालिका नहीं मिली तो परिजनों ने इसकी शिकायत विधानसभा थाने में दर्ज कराई। शिकायत के बाद से ही पुलिस बालिका की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच आज रात (मंगलवार 10 बजे के बीच बीएसयूपी कॉलोनी से लगे एक खाली मैदान में बच्ची का शव मिला। घटना की सूचना के बाद मौके पर शहर एएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है। पुलिस जाँच के बाद पडोसी 14 वर्षीय आरोपी को पकड़ा गया।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page