Indian News : राजनांदगांव । फिल्म आदिपुरुष के आपत्तिजनक संवाद को लेकर राष्ट्रीय करणी सेना ने रविवार को प्रदर्शन किया । करणी सेना के पदाधिकारी व सदस्य कृषि मंडी में मौजूद सिल्वर स्क्रीन पहुंचे । जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए दोपहर का शो रद्द कर दिया ।

करणी सेना ने मौके पर ही फिल्म के लेखक मनोज मुंतजिर का पुतला भी जलाया । वहीं पदाधिकारियों ने फिल्म के प्रसारण पर बैन लगाने सहित डायरेक्टर व लेखक पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की । प्रदेश उपाध्यक्ष संजय बहादुर सिंह ने कहा कि फिल्म के निर्माता निर्देशक ने जिस तरीके के संवाद फिल्में रखे हैं, और जो चरित्र चित्रण राजपूत समाज के आराध्य भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का दिखाया गया है |

You cannot copy content of this page