Indian News : राष्ट्रीय सैन एकता अलग-अलग राज्यों से गूगल लाइफ के माध्यम से समाज को किस तरह आगे बढ़ाएं शिक्षा के क्षेत्र में हो या अलग-अलग राज्यों में मेडिकल कैंप ब्लड डोनेशन पर चर्चा हुआ |
प्रारम्भ की गई गुगल मीट बैठक का लाइव आयोजन राष्ट्रीय सैन एकता की राष्ट्रीय महिला संगठन सचिव मति पुष्पलता भार्गव की अध्यक्षता में किया गया | जिसके मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सैन एकता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक महेश पवार साहब थे, संगठन के सशक्तिकरण हेतु विचार मंथन किया गया, समूह में रूचि नहीं रखने वाले साथियों से विनम्र निवेदन किया गया कि आप अपनी सहभागिता बधाई संदेश देकर और समूह को दिए गए कार्य में सहभागी बनकर अवश्य दर्शाइए,अन्यथा समूह से रुखसती हो सकती है, जिसके लिए हमारे पत्रकार साथी भावेश ने अभी निष्कासन न करने की अपनी भावना व्यक्त की जिस पर सहमति जताई और एक और अवसर देकर सभी निष्क्रिय साथियों को साथ लेने के लिए पुण निवेदन किया गया ।
सूबेदार शैतानाराम, राजस्थान प्रदेश प्रभारी, शिवकुमार दिल्ली प्रदेश प्रभारी, संतोष उमरे राष्ट्रीय प्रेस सचिव और छत्तीसगढ़ संयोजक, हरियाणा से महेश वैद्य संस्थापक, बिहार प्रभारी शैलेंद्र, गुजरात से मनोज राष्ट्रीय सह संयोजक, वरिष्ठ समाज सेवी दुर्गा प्रसाद सहित सभी साथियों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई ।
Read More>>>योगेश तिवारी ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात कर दी बधाई एवं शुभकामनाएं
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153