Indian News : सुल्तानपुर | सोशल मीडिया पर इन दिनों खाने से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको अंदर तक हिला देगा। दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो हैदराबाद के सुल्तानपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मेस का है। छात्रावास मेस में परोसी गई चटनी के अंदर एक जिंदा चूहा तैरता नजर आ रहा है, जिसे देखकर खाना खाने वाले छात्रों के होश उड़ गए।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर यह वीडियो अपलोड किया है, जिसमें चूहा चटनी के बड़े कंटेनर में तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। कुछ लोग चूहे का वीडियो बना रहे हैं। हॉस्टल के छात्रों को परोसी जाने वाली चटनी में चूहा कहां से आया, इस बारे में कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
Read More>>>>बीएमसी ने जुहू बार के अवैध हिस्से को ढहाया
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है। हाल में इसी तरह की और भी घटनाएं सामने आई हैं। जनवरी में ही, एक व्यक्ति को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान बारबेक्यू नेशन के वर्ली आउटलेट से ऑर्डर किए गए शाकाहारी भोजन में एक मरा हुआ चूहा मिला था। इसके अलावा जून में, मुंबई के एक अन्य निवासी को ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में एक ‘मानव उंगली’ मिली थी, जिस पर कील लगी हुई थी।