Indian News

Ration card reissue : चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सत्यापन के बाद 2.30 लाख परिवारों के राशन कार्ड फिर से जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में आय संबंधी त्रुटियों के कारण इन परिवारों के राशन कार्ड बंद कर दिये गये थे। उन्होंने कहा कि गहन सत्यापन प्रक्रिया के बाद इन परिवारों को राशन कार्ड फिर से जारी किए गए।

यहां रविवार को जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। खट्टर ने शनिवार को यहां कुछ राशन कार्ड धारकों से संवाद करते हुए कहा, ‘‘वास्तविक लाभार्थियों तक प्रत्येक कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण 2।30 लाख परिवारों को राशन कार्ड को फिर से जारी करना है।”

You cannot copy content of this page