Indian News : सागर | सागर जिले के मकरोनिया में संत रविदास महाराज के भव्य मंदिर और कला संग्रहालय का निर्माण चल रहा है। इसे बनाने के लिए राजस्थान के वंशी पहाड़पुर के पत्थर का उपयोग किया जा रहा है। इसी पत्थर का उपयोग अयोध्या का राम मंदिर बनाने में भी किया जा रहा है। राजस्थान के कलाकार इन पत्थरों पर नक्काशी करेंगे।
12 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास महाराज के मंदिर का भूमिपूजन किया था। मकरोनिया के बड़तूमा में नागर शैली से इस मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। 11 एकड़ जमीन पर बन रहे मंदिर की लागत 99.69 करोड़ रुपए आएगी। अब तक 25 फीसदी काम हो चुका है, जिससे मंदिर परिसर का आकार नजर आने लगा है। मंदिर निर्माण पूरा करने की समय सीमा अगस्त 2025 तय की गई है।