Indian News : लखनऊ | लखनऊ के प्लासियो मॉल में गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की जा रही है। यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्पेशल शो के लिए सिनेमाहॉल पहुंचे। BJP के कई विधायक और कार्यकर्ता मूवी देख रहे हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी और राशि खन्ना भी स्पेशल स्क्रीनिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शामिल हैं। इससे पहले मूवी स्टारकास्ट ने CM योगी से मुलाकात की।

Read more >>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मोदी गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे : यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 के गुजरात के गोधरा ट्रेन में हुए अग्निकांड पर बेस्ड है। तब गोधरा स्टेशन के पास खड़ी साबरमती एक्सप्रेस की बोगी नंबर S6 में आग लगा दी गई थी। अयोध्या से लौट रहे 59 हिंदू कार सेवक जिंदा जल गए थे। इनमें 27 महिलाएं, 10 बच्चे शामिल थे। मोदी उस समय गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे।




PM मोदी ने कहा : PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस फिल्म को एंडोर्स कर चुके हैं। PM मोदी ने X पर लिखा था- खूब कहा है। यह अच्छा है, कि यह सच सामने आ रहा है। वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। फेक नैरेटिव सिर्फ सीमित समय तक ही कायम रह सकता है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आएंगे!

Read more>>>>>>मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान Samajwadi Party और AIMIM के समर्थको पर FIR…….| Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने से पहले अपने संबोधन में कहा, ‘द साबरमती रिपोर्ट सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि यह गोधरा कांड की सच्चाई को सामने लाने वाला दस्तावेज है। इसे हर किसी को देखना चाहिए ताकि सच्चाई को समझा जा सके।’

समाज को जागरूक करने के लिए बनाई गई, फिल्म : फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री राशि खन्ना ने कहा कि यह उनके लिए एक खास अनुभव है कि फिल्म की स्क्रीनिंग में मुख्यमंत्री मौजूद हैं। विक्रांत के अनुसार, यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने के लिए बनाई गई है।

Read more >>>>>>>>Truck से टकराई Double Decker बस हुआ भीषण हादसा……| Uttar Pradesh

कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता, लखनऊ के विधायक और पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद हैं। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page