Indian News : नई दिल्ली । अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। दरअसल Realme ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया है। इन्हें Realme 10 Pro+ 5G और Realme 10 Pro 5G नाम दिया गया है। दोनों 5G-सक्षम स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 5,000mAh बैटरी मिलती है। आइये इनकी कीमत और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।

कीमत


Realme 10 Pro Plus को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके बेस वैरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को हाइपरस्पेस गोल्ड, डार्क मैटर और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Realme 10 Pro की बात करें तो इसको भी दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके बेस वैरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को भी हाइपरस्पेस गोल्ड, डार्क मैटर और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशंस


Realme 10 Pro+ 5G में 6.7 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,160Hz PWM डिमिंग के साथ HDR10+ सपोर्ट और 950nits पीक ब्राइटनेस मिलती है।प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5G प्रोसेसर है, जो माली G68 GPU, 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज देता है।

Realme 10 Pro Plus में 6.7-इंच की AMOLED स्क्रीन Full HD+ रेज्योलूशन के साथ दी गई है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है।

इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। ये Android 13 बेस्ड Realme UI 4 पर काम करता है। फोन में 5G का भी सपोर्ट दिया गया है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page