Indian News : भोपाल । मध्यप्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ दिनों से राज्य के अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। लगातार मौसम ऐसे सिस्टम बना रहा है। जिसके चलते आए दिन वर्षा बरस रही है। मौसम विभाग ने आम जनता के लिए अलर्ट जारी भी कर दिया है।

विभाग का कहना है कि घर में रहना ही समझदारी होगी। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक राज्य के दमोह, छतरपुर, देवास और राजगढ़ में भारी बारिश हो सकता है। जिसके कारण वहां रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इन जिलों में यलो औऱ ऑरेंज अलर्ट जारी 




क़रीब एक दर्जन ज़िलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, रायसेन, विदिशा, गुना ,अशोकनगर,पन्ना, सतना,रीवा में अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट के अलावा यलो अलर्ट भी जारी किया है। उज्जैन, खंडवा, रतलाम, इंदौर, जबलपुर,धार,झाबुआ,मंडला सहित कई ज़िलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 2 से 3 दिन तक आम जनता को बारिश से राहत नहीं मिलेगी।

You cannot copy content of this page