Indian News : नई दिल्ली।  LPG सिलेंडर का नया रेट जारी हो गया है। इसके साथ ही इंडेन की कीमत कम कर दी गई। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में 135 रुपए की कटौती की है। जबकि घरेलू LPG सिलेंडर उपभोक्ताओं को इससे अभी कोई राहत नहीं मिली है। 14.2 किलो वाला घरेलू सिलेंडर अब भी 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा है। ये न तो महंगा हुआ और न ही सस्ता।

मई में दो बार बढ़ा था दाम

एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को मई महीने में दो बार झटका लगा था। घरेलू सिलेंडर के रेट महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। सात मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रुपये महंगा हुआ तो वहीं, 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर करीब 10 रुपये सस्ता हुआ। 19 मई को इसके रेट में 8 रुपये की वृद्धि की गई।

इस रेट पर मिलेगा सिलेंडर

नई कीमतें जारी के बाद आज से 19 किलो वाले सिलेंडर 135 रुपये तक की राहत मीली है। जिसके बाद अब 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2,354 की जगह 2219, कोलकाता में 2,454 की जगह 2,322, मुंबई में 2,306 की जगह 2,171.50 और चेन्नई में 2,507 की जगह 2,373 रुपये बिकेगा।

You cannot copy content of this page