Indian News : गाजियाबाद | दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर स्टंटबाजी का फिर एक वीडियो सामने आया है। एक शख्स बुलेट मोटरसाइिकल पर बैठा बियर पी रहा है। एक हाथ से वो बियर कैन और दूसरे हाथ से हैंडल पकड़कर बाईक चला रहा है। बाईक चलने वाले का नाम अनुज है। उसने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ है। बैकग्राउंड में गाना चल रहा है शहर तेरे में घूमे गाड़ी सिस्टम सारा हाले है, मन्ने सुनी तू ऑन रोड पर पैग मारता चाले है। ये वीडियो एक्सप्रेस-वे पर मसूरी क्षेत्र का बताया गया है। एक्सप्रेस-वे पर दुपहिया वाहन संचालन प्रतिबंधित है।

वीडियो वायरल होते ही गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई। नंबर के आधार पर बुलेट का 31 हजार रुपए का चालान काट दिया। गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि इस मामले में अभी आगे की विधिक कार्रवाई थाना मसूरी पुलिस के द्वारा की जा रही है। इसके बाद देर रात मसूरी थाना पुलिस ने अनुज को गिरफ्तार कर लिया। उसकी बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। अनुज गांव नूरपुर निवासी है। पुलिस को उसने बताया कि रील बनाने के लिए उसने ऐसा किया था। फिलहाल पुलिस अनुज को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।




गौरतलब है कि इससे पहले भी गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड और एक्सप्रेस वे पर कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं और सबसे बड़ी बात है कि पुलिस ने ऐसे वीडियोज का संज्ञान लेकर उन पर कार्रवाई भी की है। लेकिन फिर भी यह रील बनाने वाले ऐसे वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page