Indian News : रायपुर | राजधानी रायपुर के एक नीजी होटल में व्यापारी एकता पैनल की प्रादेशिक बैठक आयोजित की गई | जिसमें प्रदेश भर से व्यापारी प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए |
Read More>>नागपुर में कार के पलटने से 2 युवकों की मौत….
इस मौके पर चैंबर के संविधान में फेरबदल को लेकर नाराजगी जताई गई | बैठक को संबोधित करते व्यापारियों को परेशान करने और इसकी कार्यप्रणाली में व्याप्त खामियों को लेकर चर्चा की गई | जिसमें जीएसटी को लेकर आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया गया |
मामले में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने मीडिया से चर्चा करते हुए आरोप लागया कि पिछले तीन साल में चैंबर को पंगु बना दिया गया | व्यापारियों की आवाज दबाने की कोशिश की गई है | यूजर चार्ज के मामले में चैंबर अध्यक्ष कैंप लगाकर यूजर चार्ज जमा करवाते रहे | जीएसटी से लोगों की परेशानी बढ़ी पर चैंबर ने इस ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153