Indian News : उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार जिस समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने की तैयारी कर रही। इस बिल को साल के आखिर तक लागू किया जाएगा और यूसीसी बिल को लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल लिव इन रिलेशनशिप को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में है। देश में बढ़ते इस चलन पर सरकार ने गंभीरता से विचार किया है। क्योंकि कई ऐसी घटनाएं देखने में आई हैं कि बिना शादी के आपसी सहमति से रहने वाले जोड़ों के बीच आपसी जिम्मेदारी, संपत्ति विवाद, संतान उत्पत्ति और फिर उत्तराधिकार को लेकर विवाद हुए हैं।




Read More>>>हाथरस भगदड़ की जांच वाली याचिका पर सुनवाई से Supreme Court का इनकार…..

यूसीसी में लिव इन रिलेशनशिप में इसको लेकर कई नियम बनाए गए हैं। सबसे पहला नियम तो यही है कि अब लिव इन में रहने वालों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 18 से 21 आयु वर्ग के जोड़े को लिव इन में रहने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लड़का-लड़की के माता-पिता को भी सूचना  सरकार की ओर से दी जाएगी। माता-पिता की अनुमति के बाद ही लिव इन रिलेशनशिप का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। अगर लिव इन में रहने वाले जोड़े की उम्र 21 वर्ष से अधिक है तो उन्हें भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, लेकिन उनके लिए माता-पिता की सहमति की जरूरत नहीं होगी।

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
लिव इन में रहने वाले कपल के लिए अपने रिलेशन को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। लिव इन रिलेशनशिप में रहने वालों के 30 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अगर कपल ऐसा नहीं करता है तो उस दशा कैद औ जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page