Indian News : जगदलपुर | छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने 2 दिन पहले जवानों पर हमला किया था। उनसे AK-47 और SLR राइफल लूट ली थी। अब माओवादियों ने हथियार समेत गोलियों की तस्वीर जारी की है। नक्सली लीडर समता ने तस्वीर के साथ एक पर्चा भी जारी किया है। जिसमें कहा कि, जवानों पर उनकी PLGA ने हमला किया था। नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने इस हमला और लूट की जिम्मेदारी ली है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

नक्सली लीडर समता का कहना है कि जगरगुंडा के साप्ताहिक बाजार में उनके PLGA के लड़ाकों ने हमला किया था। जिसके बाद उनके पास से हथियार लूट लाए थे। समता के पर्चा में लिखा है कि, कैंपों का जब लोग विरोध करते हैं, तो पुलिस फोर्स उन पर अंधाधुंध फायरिंग करती है। मामला जगरगुंडा थाना क्षेत्र का है।

Read More >>> पत्नी ने पति से मांगा तलाक तो पति ने किया Suicide…| Chhattisgarh

You cannot copy content of this page