Indian News : नईदिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं. उन्होंने अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को पीछे छोड़ दिया है. अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट और रिलायंस के शेयरों में आयी तेजी की वजह से यह उलटफेर हुआ है।

रिलायंस की शेयरों में आयी तेजी के बाद मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़कर 104.3 अरब डॉलर हो गयी. फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति में 6.21 फीसदी यानी 6.1 अरब डॉलर की वृद्धि हुई. इसके साथ ही वह 104.3 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बीते कुछ दिनों से शानदार तेजी आयी है. दो हफ्ते में शेयर 14 फीसदी तक चढ़ चुका है. यही वजह है कि गौतम अडाणी को पीचे छोड़ मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये. बता दें कि अडाणी समूह के शेयरों में शानदार तेजी आयी थी और इसकी वजह से गौतम अडाणी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी से भी ज्यादा अमीर हो गये थे. अब उनसे यह ताज छिन गया है।




ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में मुकेश अंबानी आठवें नंबर पर हैं, जबकि गौतम अडाणी नौवें नंबर पर पहुंच गये हैं. फरवरी 2022 में गौतम अडाणी ने मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गये थे. उस वक्त वह दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गये थे. हालांकि, अडाणी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके थे, लेकिन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही।

You cannot copy content of this page