Indian News : रायपुर | पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड 42 में वार्ड कार्यालय भवन का और लाखेनगर खदानेश्वर मन्दिर परिसर में नवनिर्मित रंगमंच के साथ अतिरिक्त कक्ष भवन का लोकार्पण मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पार्षद मृत्युंजय दुबे ने करते हुए उक्त भवन जनता के उपयोग के लिए समर्पित किया ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े


विधायक निधि राशि से लगभग 10 लाख की लागत से खदानेंश्वर मन्दिर रंगमंच और 8 लाख की लागत से वार्ड कार्यालय भवन के लोकार्पण अवसर पर नागरिकों को संबोधित करते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने खदानेश्वर मन्दिर परिसर में आगे भी सौंदर्यीकरण की योजना को स्वीकृति देने की घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले समय मे मन्दिर परिसर में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ उसको मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए जो भी धन राशि की आवश्यकता होगी उसकी स्वीकृति दी जाएगी ।

अशवनी नगर स्थित वार्ड कार्यालय बनने के बाद अब आम जनता को राशन कार्ड, मजदूर कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और सम्पत्ति कर जमा करने हेतु जोन कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा, अब वार्ड कार्यालय में ही उक्त सुविधाओं के लिए शिविर लगा कर नगर निगम के कर्मचारी, अधिकारी पार्षद के साथ बैठेंगे । लोकार्पण समारोह में वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे, रामकिंकर सिंह, भूषण साहू, मनीषा चन्द्राकर, यादराम साहू, पायल अम्बवानी, अनिता देवांगन, सन्तोष ठाकुर, नरेन्द्र देवांगन, सुरेन्द्र ठाकुर, सचिन सिंघल, अनुराघा टाटे, माया शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, राहुल बिजौरा, इन्दु कला रावटे, उमा कहार, राजू बावनकर, दीपक कामटकर आदि गणमान्य नागरिक शामिल थे ।

You cannot copy content of this page