Indian News : धनोरा | दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धनोरा के रहवासी सड़क जैसी मुलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, जहां भरे बरसात में वाहन फंस रहे हैं। वहीं बच्चों को स्कूल-कॉलेज आने-जानें में भी परेशानी हो रही है।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनोरा अंतर्गत जानकी नगर का मामला है, जहां कच्ची व दलदलयुक्त सड़क पार करते वक्त हर छोटे-बड़े फंस जाते हैं। यहां चारपहिया वाहनों को निकालने के लिए ट्रेक्टरों का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं स्कूली बच्चों को अपने स्कूल-कॉलेज आने-जाने में बड़ी परेशानी हो रही है। जानकी नगर के रहवासियों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत की निष्क्र्रियता और अनदेखी की वजह से घर से निकलना भी दूभर हो गया है। यहां के रहवासियों ने मांग की है कि जल्द सीसी या डामरीकृत सड़क बनाई जाए, ताकि परेशानियों से निजात मिल सकें।