Indian News : कर्ज वसूली नही होने से रिटायर्ड बिजली कर्मी ने आत्मदाह की चेतावनी दी है ।उन्होने साहूकार से कर्ज लेकर आशीष ठाकूर को करीब 10 लाख की सहायता पहुचाई थी । रिटायर्ड बिजली कर्मचारी धनेश साहू ने प्रेस वार्ता लेकर उक्त जानकारी दी है

पैसे के लेनदेन को लेकर बिजली विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी ने एक प्रेस वार्ता लेकर न्याय की गुहार लगाई है ।प्रेस वार्ता के दौरान रिटायर्ड कर्मी धनेश साहू ने बताया कि करीब दस लाख रुपये के कर्ज देने के बाद कर्जदार व्दारा राशि नही लौटाई जा रही है ।

कर्जदार व्दारा राशि नही लौटाई जाने से उन्होने आत्मदाह की चेतावनी दी है । रिटायर्ड विधुत कर्मी घनेश साहू ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वे विधुत रेवन्यू विभाग मे काम करते थे और 2021 मे रिटायर्ड हुए है इस दौरान बर्फानी आश्रम निवासीआशीष ठाकूर से जान पहचान हुई इस दौरान धनेश साहू ने आशीष ठाकूर को करीब 10 दस लाख रुपये का कर्ज जसराज गोछला सहित अन्य लोगो के मार्फत दिलवाया और अपना 2 ब्लैंक चेक बुक पन्ना जसराज गोछला के पास जमा करवाया था ।लेकिन अब कर्जदार आशीष ठाकूर व्दारा पैसा नही दिया जा रहा है जिससे वे मानसिक एवं आर्थिक रुप से परेशान है ।

विधुत कर्मी धनेश साहू ने बताया कि आशीष ठाकूर से पैसा वसूली करने जाने पर गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी देने की बात कही है ।इस मामले को लेकर घनेश साहू ने शासन प्रशासन से शिकायत भी की है राशि न मिलने से घर मे कलह की स्थिती बनी है जिसके चलते उन्होने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है ।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page