Indian News : देश के कई राज्यों में बड़ी हस्तियों को साजिश के तहत फंसाने और फिर मोटी रकम की उगाही का खेल अभी भी जारी है। कई अफसर (Officers), नेता (Politician) और उद्योगपति (Businessman) इस तरह की साजिश का शिकार हो चुके हैं, जिसे ‘हनीट्रैप’ (Honey Trap) कहा जाता है। ताजा मामला राजस्थान (Rajasthan) से सामने आया है, जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gahlot) सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट (Ramlal Jaat) को फंसाने की साजिश रची गई थी।

राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट के खिलाफ रची गई साजिश (Trap) में एक मॉडल (Model) को मोहरा बनाया गया था। उसे रिपोर्टर बनाकर मंत्री को हनीट्रैप (Honey Trap) में फंसाने की योजना थी। इस योजना में एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। जोधपुर (Jodhpur) की महिला मॉडल को उदयपुर की ब्यूटीशियन दीपाली (Deepali) ने मंत्री (Minister) को सेक्स स्कैंडल (Sex Scandel) में उलझाने के लिए फंसाया था।

इस मामले को अंजाम दिया जाता, उससे पहले मॉडल ने 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी (Suicide) का प्रयास किया। उसकी जान तो बच गई, लेकिन स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। उसकी जान बचाने के लिए 29 यूनिट ब्लड चढ़ाना पड़ा। तब जाकर मॉडल को होश आया, तब उसने मजिस्ट्रेट बयान दिया है।




इस मामले में गिरफ्तार ब्यूटीशियन दीपाली के साथ मास्टरमाइंड अक्षत उर्फ सागर उर्फ चिनू उर्फ नितिन शर्मा अपने आप को पत्रकार और लाइजनर बताता था। 2016 में जयपुर में हनीट्रैप का मामला सामने आने के बाद 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें अक्षत मास्टरमाइंड था और जेल गया था। अक्षत और दीपाली मिलकर गैंग चलाते हैं। इस मामले में Model ने पुलिस को और भी नाम बताए हैं। पुलिस उनको पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

You cannot copy content of this page