Indian News : भिलाई | रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने महापौर परिषद की सदस्य महिला बाल विकास विभाग और आजीविका मिशन प्रभारी ईश्वरी साहू को हटा दिया है । उन्होंने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए रविवार देर शाम आदेश जारी किया । ईश्वरी साहू वार्ड 15 मौहरी मरोदा से पार्षद चुनाव जीती थी ।
महापौर शशि सिन्हा ने उन्हें शहर सरकार में शामिल करते महापौर परिषद में शामिल किया था । उल्लेखनीय है कि बीते दिनों विपक्ष के पार्षदों ने लेन-देन की शिकायत को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपकर ईश्वरी साहू को हटाने की मांग की थी । आपको बाटे दें, ईश्वरी साहू पर एक स्टिंग ऑपरेशन का एक वीडियो सामने आया था |
जिसमें वो साफ-साफ कहते नजर आ रही थी कि, वे महतारी वंदन योजना के फॉर्म जमा करने के बदले हितग्राहियों से 20-20 रूपए की मांग कर रही थी । इस स्टिंग ऑपरेशन को भिलाई टाइम्स ने प्रमुख्ता से दिखाया था । ये वीडियो सामने आने के बाद भाजपा पार्षदों द्वारा ईश्वरी साहू को उनके पद से हटाने की लगातार मांग की जा रही थी । भाजपा पार्षद धर्मेंद्र भगत समेत अन्य नेताओं ने इसके खिलाफ मोर्चा खोला था ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153