Indian News : भिलाई | रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने महापौर परिषद की सदस्य महिला बाल विकास विभाग और आजीविका मिशन प्रभारी ईश्वरी साहू को हटा दिया है । उन्होंने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए रविवार देर शाम आदेश जारी किया । ईश्वरी साहू वार्ड 15 मौहरी मरोदा से पार्षद चुनाव जीती थी ।

Read More>>>कांग्रेस ने महतारी वंदन योजना की फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि में 15 दिन और बढ़ाने की मांग की….

महापौर शशि सिन्हा ने उन्हें शहर सरकार में शामिल करते महापौर परिषद में शामिल किया था । उल्लेखनीय है कि बीते दिनों विपक्ष के पार्षदों ने लेन-देन की शिकायत को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपकर ईश्वरी साहू को हटाने की मांग की थी । आपको बाटे दें, ईश्वरी साहू पर एक स्टिंग ऑपरेशन का एक वीडियो सामने आया था |




जिसमें वो साफ-साफ कहते नजर आ रही थी कि, वे महतारी वंदन योजना के फॉर्म जमा करने के बदले हितग्राहियों से 20-20 रूपए की मांग कर रही थी । इस स्टिंग ऑपरेशन को भिलाई टाइम्स ने प्रमुख्ता से दिखाया था । ये वीडियो सामने आने के बाद भाजपा पार्षदों द्वारा ईश्वरी साहू को उनके पद से हटाने की लगातार मांग की जा रही थी । भाजपा पार्षद धर्मेंद्र भगत समेत अन्य नेताओं ने इसके खिलाफ मोर्चा खोला था ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page