Indian News : ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) नियुक्ति के एक घंटे के भीतर ही एक्शन में नजर आए. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा से पहले पूर्व पीएम लिज ट्रस की मंत्रियों की टीम के कई सदस्यों से इस्तीफा देना के लिए कहा. ऋषि सुनक ने मंगलवार (25 अक्टूबर) को ही ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III से मुलाकात की थी. किंग ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया था.

ऋषि सुनक भारतीय मूल के नाकरिक हैं. उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. वह IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) के सहसंस्थापक नाराणमूर्ति के दामाद हैं. ऋषि सुनक के पिता का नाम यशवीर और मां का नाम ऊषा सुनक है. ऋषि सुनक 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पटन में पैदा हुए. ऋषि सुनक के दादा-दादी साल 1960 में पंजाब से पूर्वी अफ्रीका और फिर वहां से ब्रिटेन आए थे. ऋषि सुनक साल 2014 में राजनीति में आए. वह साल 2020 में पहली बार इंग्लैंड के वित्त मंत्री बने थे.

मॉरीशस ऐसा देश है जहां अब तक 9 बार भारत के नागरिकों के हाथों में देश की कमान रही है. मॉरीशस के मौजूदा राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन भारतीय मूल के नागरिक हैं. यहां के प्रधानमंत्री प्रविन्द दुगनाथ के पुर्वज भी भारत के बिहार से ताल्लुक रखते हैं.

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के दादा भारत के गोवा से ताल्लुक रखते थे. उनके दादा का नाम लुई अफोन्सो मारिया डि कोस्टा था एंटोनियो कोस्टा के पास ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (Overseas Citizen of India) कार्ड है.

कैरेबियाई द्वीप समूह के देश गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली भी भारतीय मूल के हैं. बताया जाता है कि इरफान के पूर्वजों को अंग्रेज अपने साथ कैरेबियाई देश में मजदूरी के लिए लेकर आए थे. गुयाना में इससे पहले 4 भारतीय शीर्ष पद पर रहे हैं.

सूरीनामा के मौजूदा राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी भारत से ताल्लुक रखते हैं. वह भारत के कल्चर को खूब फॉलो करते हैं. उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ संस्कृत में ली थी. उनसे पहले भी सूरीनामा के 4 राष्ट्रपति भारतीय मूल के रह चुके हैं. 

सिंगापुर दुनिया के सबसे आधुनिक देशों में से एक है. वहां की महिला राष्ट्रपति हलीमा याकूब भारतीय मूल की हैं. उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं. वह पहली महिला हैं जो राष्ट्रपति बनीं हैं. वह देश की संसद की पहली महिला अध्यक्ष भी रही हैं.

साइमन हार्ट मुख्य सचेतक नियुक्त

साइमन हार्ट को वेंडी मॉर्टन की जगह ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के मंत्रिमंडल में नए मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्त किया गया है. हार्ट 2010 से कार्मार्थन वेस्ट और साउथ पेम्ब्रोकशायर के सांसद हैं और उन्होंने 2019 और 2022 के बीच वेल्स के राज्य सचिव के रूप में कार्य किया है. इससे पहले वह कैबिनेट ऑफिस में जूनियर मिनिस्टर रह चुके हैं. उन्होंने 2016 के जनमत संग्रह में बने रहने का समर्थन किया था.

pic.twitter.com/mOMmurvnGs

ऋषि सुनक की कैबिनेट में इन्हें मिली जगह

प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि डोमिनिक राब को उप-प्रधानमंत्री और न्याय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. पिछले हफ्ते उन्होंने सुनक के लिए अपना समर्थन देने का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि वह बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री के रूप में वापस नहीं चाहते हैं. वहीं भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने यूके की गृह मंत्री के रूप में वापसी की है. इससे पहले उन्होंने इसी पद से लिज ट्रस की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. इनके अलावा जेरेमी हंट, जिन्होंने क्वासी क्वार्टेंग की जगह ली है, वित्त मंत्री के रूप में बने रहेंगे.

pic.twitter.com/aikeZwQ1rH

साइमन हार्ट मुख्य सचेतक नियुक्त

साइमन हार्ट को वेंडी मॉर्टन की जगह ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के मंत्रिमंडल में नए मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्त किया गया है. हार्ट 2010 से कार्मार्थन वेस्ट और साउथ पेम्ब्रोकशायर के सांसद हैं और उन्होंने 2019 और 2022 के बीच वेल्स के राज्य सचिव के रूप में कार्य किया है. इससे पहले वह कैबिनेट ऑफिस में जूनियर मिनिस्टर रह चुके हैं. उन्होंने 2016 के जनमत संग्रह में बने रहने का समर्थन किया था.

You cannot copy content of this page