Indian News

रामानुजगंज:-बलरामपुर: जिले के रामानुजगंज वार्ड 01 निवासी उमेश कुशवाहा आज शनिवार से सायकिल से ही भारत भ्रमण यात्रा पर निकले. रितेश रामानुजगंज के पहले युवा हैं जो सायकिल से भारत भ्रमण यात्रा पर निकले हैं.
रामानुजगंज के वार्ड 01 निवासी 23 वर्षीय युवा रितेश कुशवाहा अपने बुलंद हौंसले के दम पर सायकिल से आज शनिवार 10 दिसंबर से भारत भ्रमण यात्रा पर निकले हैं. इतने विशाल और समृद्ध भारत देश घुमना आप में ही बड़ी बात है. नगर के लरंगसाय चौक से आज 11 बजे सायकिल से रितेश कुशवाहा निकले हैं स्थानीय लोगों ने युवा के हौंसले को देखते हुए थोड़ी-बहुत आर्थिक मदद भी की. रितेश के साथ सेल्फी लेने के लिए बड़ी संख्या में युवाओं का हुजुम लरंगसाय चौक पर उमड़ा रहा.

स्थानीय लोगों ने भी की मदद




23 वर्षीय युवा के जोश और जुनून को देखते हुए नगर के स्थानीय लोगों ने अपनी तरफ से थोड़ी-बहुत आर्थिक मदद भी की. इस यात्रा के शुरू होने के दौरान लरंगसाय चौक पर भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे.

सेल्फी लेने उमड़ी भीड़

नगर के लरंगसाय चौक पर आज सुबह रितेश के साथ सेल्फी लेने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. नगर के लोगों ने जमकर सेल्फी ली. इस दौरान स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला.

पार्षद और SDM ने भी बढ़ाया हौंसला

वार्ड 01 पार्षद उमेश सिंह गहरवार और रामानुजगंज अनुविभागीय SDM गौतम सिंह ने सायकिल यात्रा पर निकल रहे रितेश कुशवाहा का हौंसला अफजाई किया. भारत भ्रमण के दौरान रास्ते में किसी तरह की दिक्कत होने पर सुचना देने की बात कही.

You cannot copy content of this page