Indian News : भारत के दिग्गज टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना का सपना आखिर सच हो गया है। बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेंस डबल्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। शनिवार (27 जनवरी) को पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने फाइनल में इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया। इससे वह ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये। 

दूसरी वरीय बोपन्ना-इबडेन की जोड़ी ने एक घंटे 39 मिनट तक चले फाइनल में गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी पर 7-6(0) 7-5 से जीत दर्ज की। इससे पहले लिएंडर पेस और महेश भूपति ही भारत के लिए पुरुष टेनिस में मेजर खिताब जीत पाये हैं जबकि सानिया मिर्जा ने महिला टेनिस में यह उपलब्धि हासिल की है।

Read More>>>>LJPR प्रमुख Chirag Paswan ने की Amit Shah और JP Nadda से मुलाकात

बता दे की पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में बोपन्ना और एब्डेन को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन नए साल के पहले ग्रैंड स्लैम में ही इस जोड़ी ने खिताब जीतकर शानदार शुरुआत की। 2003 में अपना प्रोफेशनल करियर शुरू करने वाले बोपन्ना को लंबे समय से मेंस डबल्स में ग्रैंड स्लैम खिताब का इंतजार था लेकिन कभी भी वो इसमें सफल नहीं हो पाए थे। उनके करियर में इकलौता ग्रैंड स्लैम 2017 में आया था, जब उन्होंने फ्रेंच ओपन में मिक्स्ड डबल्स का टाइटल जीता था।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page