Indian News : पुष्कर | ऊपर तस्वीर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बेटा वैभव और उनकी होने वाली बहू है। वैभव शनिवार को किसान परिवार की बेटी शालिनी के साथ सात फेरे लेंगे। दोनों परिवार मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन वेडिंग डेस्टिनेशन उन्होंने राजस्थान का पुष्कर (अजमेर) चुना है। पुष्कर के पुष्करा रिसॉर्ट में शुक्रवार को मेहंदी व हल्दी की रस्म और रिंग सेरेमनी हुई। इस दौरान सबसे चौंकाने वाली रही वैभव और उनकी मंगेतर शालिनी की एंट्री। लग्जरी कार, शाही बग्गी या हेलिकॉप्टर के बजाय दोनों डेजर्ट बाइक पर आए। मौजूद परिवार के लोगों, दोस्तों और मेहमानों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस स्वैग वाली एंट्री का स्वागत किया।
Read More >>>> B.ED प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 24 मार्च तक लिए जाएंगे आवेदन…
इन रस्मों के दौरान सीएम मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव, बेटी आकांक्षा, छोटा बेटा अभिमन्यु और अन्य रिश्तेदार शामिल रहे। शालिनी के पिता सतीश यादव हरदा के रोलगांव के रहने वाले हैं। 2 फरवरी को हरदा में वैभव और शालिनी की सगाई हुई थी। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी शनिवार को शादी समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा भी मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई दिग्गज नेताओं और वीआईपीज के शादी समारोह में शामिल होने की संभावना है। शादी के फंक्शंस और वीआईपीज की मौजूदगी को देखते हुए पुष्करा रिसॉर्ट और सहदेव बाग में विशेष इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार शाम 6:19 बजे सीएम मोहन यादव विशेष विमान से किशनगढ़ आए।
Read More >>>> मोदी सरकार यात्री ट्रेनों को नहीं चला पा रही- कांग्रेस
यहां से सड़क मार्ग के जरिए शाम 7:05 बजे पुष्कर पहुंचे। वहीं, वैभव परिवार के साथ दोपहर में विजयनगर कुशवाहा फोर्ट पहुंचे थे। यहां राजपूत समाज और विजयनगर के गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया। सुरक्षा को देखते हुए पुष्करा रिसॉर्ट में केवल आमंत्रित मेहमानों को एंट्री दी जा रही है। रिसॉर्ट के बाहर अजमेर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है। सीएम मोहन यादव के पहुंचने से पहले मध्यप्रदेश पुलिस पुष्कर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाला। आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुष्करा रिसॉर्ट के बाहर बैरिकेडिंग लगाई गई है। रिसॉर्ट के बाहर राजस्थान पुलिस, अंदर मध्यप्रदेश पुलिस और उसके बाद सीएम मोहन यादव की सिक्योरिटी तैनात है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153