Indian News : फरीदकोट | फरीदकोट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजय दशमी का पर्व मनाया। इस माैके पर पंथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पूर्ण गणवेश में चल रहे स्वयंसेवक देखते ही बन रहे थे।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पंथ संचालन कर रहे स्वयंसेवकों का फरीदकोट शहर में जगह-जगह पर समाजसेवी संगठनों व शहरवा के लोगों के द्वारा फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। पंथ संचालन में पूर्ण गणवेश में कई छोटे बच्चे भी दिखाई दे रहे थे, जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहे। उक्त समागम को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।




Read more>>>>दशहरा रैली में आमने-सामने हाेंगे CM शिंदे और उद्धव ठाकरे…| Maharashtra

मुख्य समागम फरीदकोट शहर के पंचवटी गौशाला परिसर में हुआ। समागम में बाबा बंदा बहादुर कालेज ऑफ एजुकेशन फरीदकोट के प्रिंसिपल डॉ. सुमीर शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वहीं बठिंडा की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के इंफॉर्मेशन व कम्युनिकेशन स्टडी के डीन डॉ. भवनाथ पांडे मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए। पंथ संचालन की अगुआई नगर कार्यवाहक तरसेम पिपली द्वारा की गई।

बता दें कि आरएसएस की स्थापना डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में विजय दशमी के दिन की थी। इसी उपलक्ष्य में आरएसएस की तरफ से देश भर में हर साल विजय दशमी उत्सव मनाता है। आरएसएस की फरीदकोट नगर शाखा की तरफ से पंचवटी गऊशाला में विजय दशमी उत्सव मनाया गया।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page