Indian News : रूस की स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन अपने उकसाने और धमकाने वाले बयानों के लिए जाने जाते हैं। यूक्रेन पर हमला बोलने के बाद से दिमित्री रोगेजिन लगातार ऊटपटांग बाते करके दुनिया को डराने का प्रयास कर रहे हैं। दिमित्री ने अब नाटो देशों को परमाणु हमले की धमकी दी है।

एलन मस्क को दी थी धमकी

पिछले हफ्ते खबर आई थी कि दिमित्री रोगोजिन ने स्पेसएक्स कंपनी के मालिक और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क को धमकी दी थी। इससे पहले वो स्पेस स्टेशन से हटने और स्पेस स्टेशन को गिराने की धमकी तक दे चुके हैं।

दिमित्री रोगोजिन ने आगे कहा कि एलन मस्क यूक्रेन की फासिस्ट सेना को मिलिट्री कम्यूनिकेशन के लिए तकनीक प्रदान कर रहे हैं। इसके लिए एलन जिम्मेदार हैं। वो किसी वयस्क की तरह ही जिम्मेदार माने जाएंगे, भले ही वो इस युद्ध के बीच बचपने वाली हरकतें कर रहे हैं।




आधे घंटे में खत्म हो जाएंगे नाटो देश

दिमित्री रोगोजिन ने अपने टेलीग्राम एकाउंट पर लिखा था कि अगर परमाणु युद्ध हुआ तो नाटो देश आधे घंटे में खत्म हो जाएंगे। इसके अलावा कोई और विकल्प होगा क्या ये उन्होंने नहीं बताया, लेकिन दिमित्री ने ये भी कहा कि हम इसे होने नहीं देंगे। क्योंकि अगर सभी देशों ने परमाणु हमला शुरु कर दिया तो धरती की स्थिति बिगड़ जाएगी।

दिमित्री रोगोजिन ने अपने टेलीग्राम एकाउंट पर लिखा है कि यूक्रेनी सेना के 36वें मरीन ब्रिगेड के कमांडर कर्नल दिमित्री कोर्मियाकोव से हुई पूछताछ में पता चला है कि एलन मस्क के स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट टर्मिनल को यूक्रेनी मरीन्स और नाजी अजोव बटालियन को दिया गया है। इसके लिए मारिउपोल से मिलिट्री हेलिकॉप्टर का उपयोग किया गया था।

You cannot copy content of this page