Indian News : अंबिकापुर लखनपुर थाना क्षेत्र में मंदबुद्धि युवक की दिनदहाड़े गला रेत कर निर्मम हत्याकर दी गई। धारदार हथियार से पेट पर वार कर दिया गया। पेट फाड़ देने से युवक की अंतड़ियां बाहर निकल गई थी। मृतक की पहचान मुकेश यादव (30) के रूप में की गई है। मृतक नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक तीन का रहने वाला था।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

लखनपुर से लगे कुंवरपुर नहर मार्ग पर दिनदहाड़े घटना से सनसनी फैल गई है। मुकेश यादव उसी रास्ते से पैदल गुजर रहा था। अचानक एक युवक ने उस पर वार कर दिया। पेट फाड़ देने और गला रेतने के कारण तत्काल युवक की मौत हो गई। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

घटना में संलिप्त संदिग्ध का नाम भी सामने आया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों ने सबसे पहले शव को देखा। तब घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंच घटना की छानबीन में जुटी है।

You cannot copy content of this page