Indian News : बेमेतरा | बेमेतरा योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ की साधकों द्वारा संत आशारामजी बापू की कृपापात्र सतशिष्या ब्रम्हचारणी साध्वी रेखा बहन वक्ता उल्हासनगर वाले के स्वधाम गमन पर उन्हें मोक्ष प्राप्ति के लिए श्रीमद् भागवत गीता के सातवें अध्याय का पाठ करके उसका पुण्यफल उन्हें अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर सोनू साहू युवा सेवा संघ बेमेतरा ने बताया कि हमारे सद्गुरुदेव पूज्य बापूजी के अहमदाबाद आश्रम में समर्पित 49 वर्षीय साध्वी रेखा बहन वक्ता का 15 मई रात हरिद्वार के भूमानंद हॉस्पिटल में परलोक गमन हो गया । वें एक आदर्श गुरुभक्त और लाखों लोगों की मार्गदर्शक थी ।

Read More>>>>2 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 18-05-2024 indiannewsmpcg

जब यह 8 वर्ष की थी तब से ही उनकों हृदय रोग हुआ था तब उनके पिता ने ऑपरेशन करवा दिया । डॉक्टरों ने कहा यें लगभग 15 वर्ष और जीवित रह सकती है । इनके पिता पूज्य बापूजी के भक्त थे, उन्होंने रेखा बहन को आश्रम में आजीवन समर्पित करवा दिया | जहां उन्होंने बापूजी से सारस्वत मंत्र की दीक्षा लेकर उसके कई अनुष्ठान किए ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

आश्रम में पूज्य बापूजी के आशीर्वाद से रेखा बहन ने योग, ध्यान, प्राणायाम और सात्विक आहार लेते हुए श्रद्धा भक्ति भाव से आश्रम की सेवा और साधना में मन लगाया। वें विश्व की प्रसिद्ध वक्ता बनी देश भर में जगह-जगह उनके सत्संग कार्यक्रम संपन्न होते रहे। पूज्य बापूजी पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध वें अंतिम सांस तक लड़ती रही । हरिद्वार में उनकी अंतिम यात्रा निकालकर मोक्ष धाम में शंख ध्वनि के साथ दाह संस्कार किया गया ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page