Indian News : रायपुर | कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ सरकार और साय कैबिनेट के मंत्रियों पर आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि साय सरकार के मंत्री आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं और दूसरी तरफ चुनाव आयोग है, जो पूरी तरह से मौन है। निर्वाचन आयोग आंखें मूंदकर बैठा है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा होली मिलन कार्यक्रम में जाते हैं और वहां जनता से ज्ञापन लेते हैं । क्या ये आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है?

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सुबह से लेकर शाम तक मंत्रियों के बंगलों पर विभाग के बड़े अधिकारी डेरा जमाकर बैठे रहते हैं। आखिर इस प्रदेश में क्या हो रहा है? क्या आदर्श आचार संहिता केवल विपक्ष के नेताओं को डराने के लिए ही है? क्या ये केवल विपक्ष के नेताओं पर झूठे और फर्जी मुकदमे दर्ज करवाने के लिए है?

Read More >>>> इस बार कांग्रेस की जमानत जब्त करानी है : CM साय

You cannot copy content of this page