Indian News
Sali Hold Hands of Groom in Mandap शादियों के सीजन की शुरूआत होने के साथ सोशल मीडिया पर शादियों से संबंधित कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। इनमें से कुछ वीडियो मजेदार भी होते हैं, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब शेयर भी करते हैं। ऐसा ही एक एक इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें जीजा और साली मिलकर मंडप में कुछ ऐसा कर देते है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।
Sali Hold Hands of Groom in Mandap इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपनी दूल्हन के साथ स्टेज पर बैठा है। दोनों तस्वीरें खींचवा रहे हैं। तभी दूल्हे के बगल में उसकी साली आकर बैठ जाती है। फिर कैमरे में वह घटना कैद हो गई। कैमरे में देखते हुए साली जीजा के हाथ पर टच कर देती है। दूल्हा भी साली की इस हरकत से डर जाता है। उसे समझ नहीं आता है कि वह क्या करे। सोशल मीडिया जीजा का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है
इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कोई साली को शरारती बता रहे हैं तो कोई जीजा की खींचाई कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग जीजा को शरीफ दुल्हा बता रहे हैं। कुछ लोग जीजा साली का अफेयर भी बता रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इस वीडियो को बेहद मजाकिया बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं।