Indian News : साउथ की मशहूर स्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. एक्ट्रेस ने हाल ही में ‘पुष्पा: द राइज’ के ‘ऊ अंतवा’ गाने में अपने लटके-झटकों से लोगों का दिल जीत लिया. वहीं, अब ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) एक्ट्रेस की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में समांथा (Samantha Ruth Prabhu) ने सिर्फ एक पैर में स्लिपर पहनी हुई है.

पिछले साल की थी सामंथा ने ये तस्वीर शेयर

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने पिछले अगस्त में इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था,’मेरी जिंदगी की कहानी. सिंड्रेला और उसका लापता जूता. इस मामले में सिर्फ प्रिंस चार्मिंग..’ वायरल तस्वीर में समांथा डेनिम जींस और ब्लैक टॉप में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है. चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान एक्ट्रेस की तस्वीर में चार चांद लगा रही है. अब सोशल मीडिया पर सामंथा की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस उनके पोस्ट पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

अपने पेट्स को सामंथा करती हैं बेहद प्यार

सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) अपने पालतू जानवर से बेहद प्यार करती हैं. वो अपने फ्रेंच बुलडॉग हैश के साथ काफी वक्त बिताती हैं. चाहे वर्किंग डे हो या मूवी नाइट, हैश उनके साथ हमेशा होता है. इंटरनेशनल डॉग डे पर सामंथा ने हैश के साथ एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की थी. बात करें सामंथा के काम की तो हाल ही में सामंथा को तमिल फिल्म ‘काथु वाकुला रेंदु काधल’ में देखा गया था, जिसमें नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आए थे. इसके अलावा जल्द ही सामंथा अपकमिंग तेलुगू मूवी ‘शकुंतलम’ में नजर आएंगी.

फिटनेस को कभी नहीं करती नजरअंदाज

खुद को फिट रखने के लिए सामंथा (Samantha Ruth Prabhu)  हर दिन 1 घंटा वर्कआउट करती हैं. उन्हें वेट ट्रेनिंग करना काफी पसंद है. सामंथा अपनी पूरी बॉडी पर वर्क करती हैं, ताकि वो खुद को परफेक्ट शेप में रख सकें. इसके अलावा उन्हें एरियल योग, स्विमिंग और डांस करना पसंद है. उनके वर्कआउट में स्क्वाट्स, जंपिंग जैक, पुलअप, पुशअप और साइक्लिंग, सब शामिल होता है. इसके अलावा सामंथा अपनी डाइट का खास ध्यान रखती हैं. वो प्रोटीन डाइट लेती हैं. वहीं, वर्कआउट के बाद सामंथा प्रोटीन शेक पीना नहीं भूलतीं.

You cannot copy content of this page