शनिवार की रात तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से एक ही दिन में 36 ट्रैक्टर, ट्रक और हाइवा जब्त किया गया है। इस दौरान कई ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। इन गाड़ियों को जब्त कर अब इनके मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी है।
Indian News : रायपुर/बेमेतरा/कवर्धा। प्रदेश में अवैध खनन पर कार्रवाई जारी है। खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम लगातार छापामार रही है। शनिवार की रात तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से एक ही दिन में 36 ट्रैक्टर, ट्रक और हाइवा जब्त किया गया है। इस दौरान कई ड्राइवर गाड़ी छोड़कर पहले ही भाग निकले। इन गाड़ियों को जब्त कर अब इनके मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अवैध खनन पर कार्रवाई करने के निर्देश के बाद रायपुर में शुक्रवार देर शाम को ही जिला प्रशासन का खनिज विभाग हरकत में आया। अलग-अलग इलाकों में अवैध रेत उत्खनन के मामले में 20 से ज्यादा गाड़ियों को जब्त किया गया था। बताया गया कि तिल्दा में 6, खरोरा में 6 कुल 12 ट्रकों को रोका गया। इनमें अवैध रेत ले जाई जा रही थी। इसके बाद इन्हें जब्त कर लिया गया।
खनिज विभाग के अफसरों की दूसरी टीम ने अभनपुर और नवापारा इलाके में 5 हाईवा वाहनों को भी जब्त किया। इसी के आसपास के इलाके से ट्रक भी पकड़े गए हैं। अफसरों की अचानक इस कार्रवाई से हड़बड़ाए ट्रक चालक ट्रकों को छोड़कर भाग गए हैं। इस प्रकार केवल रायपुर से ही 20 गाड़ियां पकड़ी गई हैं।
रायपुर जिला प्रशासन के अफसरों ने दावा किया है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हैरत की बात यह है कि इस तरीके से रेत का परिवहन आएदिन होता रहता है, मगर अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद असर दिख रहा है।
बेमेतरा और कांकेर से 16 गाड़ियां पकड़ी गईं
कांकेर में भी शुक्रवार को खनिज विभाग की टीम ने 4 ट्रैक्टर को पकड़ा है। ये सभी गाड़ियां अलग-अलग नदी से अवैध रेत लेकर आ रहीं थीं। प्रशासन की टीम अब इन वाहन मालिकों के खिलाफ एक्शन लेगी। शुक्रवार को बेमेतरा में भी कुल 12 गाड़ियां जब्त की गई हैं। जिले के कोबिया इलाके में रेत का अवैध परिवहन करते 2 हाईवा, साथ ही नवागढ़ इलाके से 10 गाड़ियां पकड़ी गई हैं। इनमें से कुछ गाड़ियां गिट्टी का भी अवैध परिवहन कर रहीं थी।
मुख्यमंत्री के इस निर्देश से हड़कंप
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत खनन के मामले में निर्देश देते हुए कहा था कि सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी खनन के मामलों में सीधे जिम्मेदार होंगे। अवैध रेत खनन के मामले के सामने आने पर कलेक्टर और एसपी पर कार्रवाई की जाएगी। इसका असर हुआ और अब लगातार एक्शन जारी है।