Indian News : उज्जैन | उज्जैन के चिंतामन रोड पर सम्राट विक्रमादित्य भवन में दो दिन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को अलग-अलग सत्र की बैठक में हिस्सा लिया । इसके बाद गुरुवार को भी तीन अलग – अलग सत्र की बैठक में शामिल होकर शाम को मुरैना के लिए रवाना होंगे । आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो दिन से उज्जैन प्रवास पर है । वे केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ चल रही बैठक में हिस्सा ले रहे है |
संघ प्रमुख के साथ संघ के दत्तात्रेय होसबाले, रामकृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, अरुण कुमार, जयभान सिंह, श्री मकंदा सहित अन्य करीब एक दर्जन पदाधिकारी बैठकों में शामिल हो रहे है । बैठक में संघ के प्रांत और क्षेत्र की टोली को आमंत्रित नहीं किया गया है। इस दौरान किसी को भी भवन में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है । संघ प्रमुख की सुरक्षा और गोपनीय मीटिंग के दौरान संघ के स्थानीय पदाधिकारी को भी एंट्री नहीं दी गई है ।