Indian News
Sapna Gill made big allegations: पिछले दिनों सामने आये क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और इन्फ्लुएंसर सपना गिल का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा हैं। पहले जहां पृथ्वी ने सपना पर आरोप लगाए थे वही अब सपना ने भी पृथ्वी शॉ पर पलटवार किया हैं। सपना ने साफ़ कहा हैं की पृथ्वी शॉ ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी जिसके बाद मारपीट की घटना हुई।
Sapna Gill made big allegations: सपना ने कहा की उनपर 50 हजार रूपये की वसूली के आरोप लगाए गये हैं। आखिर 50 हजार रूपये उनके लिए होते ही कितना हैं? वह इतना पैसा दिन में दो रील्स बनाकर कमा लेती हैं। सपना ने यह बातें जमानत मिलने के बाद कही। बहार आने के बाद वह मीडिया से बातचीत कर रही थी। गोरतलब हैं की सेल्फी विवाद के बाद पृथ्वी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस शिकायत के बाद सपना गिल को हिरासत में ले लिया गया था।