Indian News : रायपुर | रायपुर सराफा एसोसिएशन जरूरतमंदों के सहयोग के लिए अपना प्रयास हमेशा करता आया है। कुछ दिन पूर्व एसोसिएशन ने जरूरतमंद को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई थी। वहीं राजेंद्र नगर थाने में एक कूलर दिया गया। जनसेवा की इसी कड़ी में रायपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हीरापुर स्थित नैशनल वेल्फेयर फॉर ब्लाइंड प्रेरणा नेत्रहीन बच्चों के हास्टल में रहने वाले लगभग 90 बच्चों के लिए स्कूल यूनिफार्म की व्यवस्था कर शुक्रवार को उन्हें प्रदान किया।
इस कार्य में मगेलाल मालू, अशोक गोलछा, उत्तम गोलछा पवन अग्रवाल लक्ष्मीनारायण लाहोटी प्रकाश झाबक भरत जैन अनिल कूचेरिया नीलेश सेठ जितेश कटा नानू भाई पंकज कांकरिया अशोक सोनी सौरभ कोठारी संजय बरमठ विकास जैन विनय गोलछा एवं रायपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष सुरेश भंसाली जी कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा उपाध्यक्ष सुनील सोनी हरीश डागा सह सचिव प्रवीण मालू दिलीप टाटिया के साथ कई सहयोगी जनों का सहयोग था। उक्त जानकारी रायपुर सराफा एसोसिएशन के सचिव दीपचंद कोटड़िया एवं कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा ने दी।
@indiannewsmpcg