Indian News : महासमुंद । महुआ शराब पर सराईपाली पुलिस ने कार्यवाही की है. दरअसल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था.

इसी कड़ी में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबिर से सूचना मिला ग्राम देवलभाटा रोड किनारे बबूल पेड़ के नीचे मिनकेतन सेठ नामक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है की सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान ग्राम देवलभाटा पहुंचकर रेड कार्यवाही किया |

जहां एक व्यक्ति रोड के पास मिला जो भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम मिनकेतन सेठ पिता स्वर्गीय परदेसी सेठ जाती धोबी उम्र 32 साल साकिन देवलभाटा थाना सरायपाली जिला महासमुंद का निवासी होना बताया। संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जयंत बारिक आरक्षक , कमल जांगड़े, योगेन्द्र बंजारे, मानवेंद्र ढीढी , व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा.

You cannot copy content of this page