Indian News : रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन और भोजली पर्व की शुभकामनाएँ देकर उनकी समृद्धि की प्रार्थना की है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व न केवल भाई-बहन के स्नेह और परस्पर विश्वास की हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, अपितु यह पर्व हमें समाज के कमजोर वर्गों के प्रति करुणार्द्र होकर उनकी रक्षा व उत्थान की प्रेरणा देता है। यह पर्व महिलाओं को सम्मान की हर हाल में रक्षा के संकल्प का पर्व है। इसी तरह भोजली का पर्व प्रदेश में सामाजिक सहकार की भावना को दृढ़तर कर छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से सबकी खुशहाली लाने वाला सिद्ध हो।

प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि बहनों के दृढ़ विश्वास और निर्मल स्नेह के पर्व का यह दिन हमें उनकी अस्मिता की रक्षा के लिए संकल्पित होने के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता और समरसता के लिए जागरूक, समर्पित प्रतिबद्धता के लिए प्रेरित करता है। भोजली पर्व छत्तीसगढ़ की संस्कृति की एक ऐसी विरासत है जिसे संजोकर और आत्मसात कर हम सब प्रदेश को सुहरे भविष्य की दिशा प्रदान करें।

You cannot copy content of this page