Indian News : बेमेतरा | संकुल केंद्र मोहरेंगा में एसबीआई लाइफ कवर्धा शाखा द्वारा संकुल अंतर्गत शिक्षकों का शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त सम्मान कार्यक्रम में एसबीआई लाइफ के डी .एस. एम. परिपूर्णानंद तिवारी सीनियर ब्रांच मैनेजर हेमंत देवांगन एवं लाइफ मित्र कुणाल बारले द्वारा किया गया |

Read More<<<आज से होगा CBSE का Online Registration, इस तारिक के बाद लगेगी Late Fees

एवं कार्यक्रम की शुरुआत श्वेता निरमल मैडम द्वारा भारत के दूसरे राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तेल चित्र पर तिलक एवं माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम प्रारंभ किया गया उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संकुल केंद्र मोहरेंगा की संकुल प्राचार्य श्रीमती शिव बसंत टंडन एवं संकुल समन्वयक सीएससी अजीत कुमार बघेल एवं संकुल केंद्र मोहरेगा प्राथमिक माध्यमिक प्रधान पाठकों में योगेंद्र सिंह बेस श्रीकांत गायकवाड दुखुरम साहू ललित निर्मलकर प्रेमचंद महिपाल हिंछाराम मारकंडे युवराज ध्रुव बृजभूषण जायसवाल एवं समस्त शिक्षक शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे एसबीआई लाइफ कवर्धा शाखा द्वारा सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल द्वारा सम्मानित किया गया |

You cannot copy content of this page