Indian News : नई दिल्ली | सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार (12 जुलाई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर फैसला सुनाएगा, जिसमें उन्होंने कथित शराब नीति घोटाले के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED की तरफ से गिरफ्तारी को चुनौती दी है । जांच एजेंसी ने 21 मार्च को केजरीवाल को अरेस्ट किया था ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक, जस्टिस संजीव खन्ना की अगुआई वाली बेंच इस केस में फैसला सुनाएगी । केजरीवाल की इस याचिका पर 17 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी । तब SC ने फैसला सुरक्षित रख लिया था । साथ ही कहा था कि केजरीवाल जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं ।
Read More>>>Chhattisgarh के 13 जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी….
17 मई की सुनवाई में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की थी । ED की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू और केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी दलीलें रखीं थीं ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153