Indian News : नई दिल्ली | Order to Shut School चीन में कोरोना संक्रमण ने जमकर तबाही मचाई है। हालात को देखते हुए चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। सरकार ने इतनी सख्त पाबंदी लगाई है कि लोग डेली नीड्स के लिए भी घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भारत के कई राज्यों में फिर से कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को हालात को देखते हुए इन राज्यों में को केंद्र सरकार ने सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।

Order to Shut School वहीं, दूसरी ओर ये खबर आ रही है कि नोएडा के खेतान पब्लिक स्कूल के 13 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए है। वहीं, स्कूल के ही तीन टीचर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद स्कूल को बंद किया गया है।

बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटों में कुल 5079 लोगों के टेस्ट किए गए, जिनमें से 137 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। यानी पॉजिटिविटी रेट 2.70 प्रतिशत है। जबकि रिकवर्ड मरीजों की संख्या 144 है और कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 447 कोरोना पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि सिर्फ 17 मरीज ही इस वक्त अस्पतालों में भर्ती हैं।




आपको बता दें कि दिल्ली उन 4 राज्यों में तीसरे नंबर पर है जिनमें कोरोना वायरस माहमारी एक बार फिर तेजी से पैर पसार रही है। शुक्रवार को इस मामले में स्वास्थ्य सचिव ने एक पत्र लिखकर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी थी। साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी उपाय करने की सलाह भी दी थी। दिल्ली के साथ केरल महाराष्ट्र, मिजोरम, और हरियाणा सरकार को भी ऐसा ही पत्र भेजा गया था।

You cannot copy content of this page