Indian News : मुजफ्फरनगर | यूपी में कांवड़ यात्रा की शुरूआत हो चुकी है। यात्रा को लेकर मुख्य मार्गों पर पुलिस सख्त है और कांवड़ियों को दिक्कत न हो इसलिए चौकसी बरती जा रही है। ऐसे में मुजफ्फरनगर जिले के स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जिले के सभी स्कूल-कॉलेज 26 जुलाई से दो अगस्त तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा के आदेश में कहा गया है कि जनपद के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों, मदरसों, डिग्री कॉलेज, डायट, टेक्निकल इंस्टीट्यूट को जारी की गई तिथियों के दौरान बंद रखा जाएगा।




Read More>>>>Bhilai सेक्टर-5 गणेश मंदिर से निकली कलशयात्रा

मार्गों पर लग जाती है कांवड़ियों की लंबी लाइन
कांवड़ यात्रा के दौरान मार्गों पर लंबी लाइन लगी होती है। जाम की समस्या बढ़ जाती है क्योंकि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियां निकलते हैं, जिससे मार्ग पर जाम की समस्या ज्यादा हो जाती है। ऐसे बच्चों और कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो इसलिए डीएम की तरफ से स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page