Indian News : बलरामपुर | छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में अंबिकापुर-गढ़वा, नेशनल हाईवे 343 पर तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया । बस की टक्कर से स्कूटी सवार सड़क पर गिरा और बस के पहिए के नीचे आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई । घटना राजपुर थाना क्षेत्र की है | जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर से गढ़वा के लिए जा रही सूरज बस यात्रियों को लेकर सुबह करीब 10.30 बजे राजपुर पहुंची । राजपुर के महुआपारा में बस ने सामने से आ रहे स्कूटी सवार युवक अभिषेक गुप्ता (29) को टक्कर मार दी । बस की टक्कर से अनियंत्रित होकर अभिषेक सड़क पर गिर गया और वह बस के पिछले पहियों के नीचे आ गया ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

घटना की सूचना पर राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए जाम हटवाया और आवागमन शुरू कराया । पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है । घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला । घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है । यहां बाजार लगता है, जिसके कारण बड़ी संख्या में वाहनों के खड़े रहने के कारण हादसे होते हैं । मार्ग में वाहनों की रफ्तार ज्यादा होने से हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है ।

Read More>>>प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर 24 जुलाई को कांग्रेस का करेगी विधानसभा घेराव, आंदोलन को सफल बनाने कांग्रेस ने बनाई रूपरेखा…..

मृतक अभिषेक गुप्ता मूलतः बिहार के औरंगाबाद का निवासी था । वह राजपुर के बूढ़ाबगीचा निवासी व्यवसायी मनोज गुप्ता का भांजा था । वह मामा के घर रहकर महुआपारा में स्टेशनरी और फोटोकॉपी दुकान का संचालन करता था । उसके दो छोटे बच्चे हैं । घटना से परिजन सदमे में हैं । शव को अंतिम संस्कार के लिए औरंगाबाद ले जाया जा रहा है ।

You cannot copy content of this page