Indian News : धमतरी जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। नगरी-सिहावा रोड में सियादेही के पास हाईवा को ओवरटेक करने के दौरान स्कार्पियो सामने से आ रही इनोवा कार से टकरा गई। इसके बाद बगल में चल रहे हाईवा की चपेट में आने से स्कार्पियो पलटकर सीधी खड़ी हो गई। स्कार्पियो सवार लोग गरियाबंद से धमतरी जिले के तरसींवा गांव बारात जा रहे थे। हादसा अर्जुनी क्षेत्र में हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद से स्कार्पियो क्रमांक CG 23 L1423 में सवार होकर बाराती अर्जुनी थाना क्षेत्र के तरसिंवा जा रहे थे। सियादेही के पास पहुंचे ही थे कि स्कार्पियो चालक हाईवा को ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान सामने से आ रही इनोवा से टकरा गया। बगल में चल रहे हाईवा ने स्कार्पियो को चपेट में लिया और लगभग 50 मीटर तक घसीट दिया। तेज रफ्तार स्कार्पियो दो बार पलटने के बाद सीधी खड़ी हो गई। गरियाबंद जिले के ग्राम कोठीगांव निवासी संजू विश्वकर्मा (25 वर्ष) व रावणसिंघी निवासी हेमंत सिन्हा (23 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई।
घायलों को धमतरी अस्पताल में कराया भर्ती
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया। स्कार्पियो वाहन का चालक जहान सिंह, योगेश ठाकुर चंपेश्वर निषाद, गौतम ठाकुर, दुर्गेश ध्रुव और भूगेंद्र घायल हुए हैं। हादसे की सूचना के बाद डीएसपी यातायात एमएस चंद्रा, केरेगांव व अर्जुनी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों के पीएम के लिए मरच्युरी भिजवाया गया। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक 3 लोगों की स्थिति गंभीर है। हादसे के बाद सिन्हा परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।