Indian News : बलरामपुर | बलरामपुर जिले के राजपुर में शनिवार रात को लडुवा गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटते हुए पानी भरे गड्ढे में जा घुसी। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं देर रात एक और युवक का शव गड्ढे से निकाला गया। मृतकों में एक परिवार के 4 सदस्य थे।जिस गड्ढे में स्कॉर्पियो घुसी थी वो झाड़ियों से घिरा था, उसमें करीब 10 फीट पानी भरा हुआ था। हादसे के बाद गाड़ी के सभी गेट लॉक हो गए, कांच भी बंद थे, जिससे कोई बाहर नहीं निकल सका। सिर्फ ड्राइवर के गेट कांच खुला था, जिसे लोगों ने खिड़की से खींचकर बाहर निकाल लिया। फिर हादसे की सूचना पुलिस को दी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सभी दिवाली मनाकर कुसमी से सूरजपुर लौट रहे थे। राजपुर पुलिस टीम ने डबरी में डूबी स्कॉर्पियो को JCB की मदद से बाहर निकाला। जब तक गाड़ी को बाहर निकाला गया, सबकी सांसें थम चुकी थीं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को राजपुर सीएचसी लाया गया, जहां 6 लोगों को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना राजपुर के लडुवा गांव में हुई |

Read More >>>> भारत विश्वामित्र बनकर सभी से मित्रता करना चाहता है : जयशंकर

You cannot copy content of this page